JCC कोचिंग की छात्रा बनी जिले की 2nd टॉपर

JCC कोचिंग की छात्रा बनी जिले की 2nd टॉपर

– दानिश व आईमन ने जिले में क्रमशः 6th और 8th स्थान किया प्राप्त

:- संस्था के 100% बच्चे हुए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बीते दिनों इंटरमीडिएट साइंस आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था जिसमें जिले के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में JCC केमिस्ट्री कोचिंग संस्थान के बच्चों ने बड़ी सफलता हासिल की है। संस्था के लगभग सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वही बता दें कि जिले में साइंस में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाली अफ़रीना जफर भी इसी संस्था की छात्रा है। जो 457 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की है, अफ़रीना जफर ने अपनी सफलता का श्रेय संस्था के संचालक जमाल सर को दिया है। वहीं संस्था के दानिश कमाल 452 अंक लाकर जिले में 6th स्थान हासिल किए हैं तो आईमन सिद्धकी ने 449 अंक लाकर 8th स्थान प्राप्त किया है।

संस्था के सफल छात्रों में दानिश कमाल 452 आईमन सिद्धकी 449 गोल्डी कुमारी 421 खुशी कुमारी 419 आदि शामिल है। संस्था के निदेशक जमाल सर ने बताया कि हमारे संस्था के सभी बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए हैं संस्था ने जिले को तीन टॉपर छात्र-छात्राएं दी है। इस दौरान उन्होंने उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है साथ हीं उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button