*खोइछा भरने को लेकर उमड़ी महिलाओं की भीड़। रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा/अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न क्षेत्र सहित विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत सिंधिया घाट दुर्गास्थान पर माता रानी के पूजा अर्चना के बाद आज महानवमी पर्व के दिन खोइछा भरने को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
वहीँ मेला प्रबंधक ने श्रद्धालुओं को कतार लगाकर माता रानी की खोइछा भराया जा रहा था। जिससे श्रद्धालुओं की अपनी बारी का इंतजार भूखे प्यासे काफी समय तक करना पड़ रहा था।
भीड़ इतनी उमड़ पड़ी थी कि दुर्गा स्थान मंदिर से लेकर स्थानीय विधायक रामबालक सिंह के रेस्ट हाउस तक लंबी कतार लगी हुई थी।
वहीँ मेला वालंटियर के साथ-साथ पुलिस बल और महिला पुलिस बल भी तैनात थी। वहीं राघोपुर स्थित मां भगवती मंदिर के प्रांगण में लगभग 100 मेमना और एक भैसा को बलि देकर मां के पूजा को सफल बनाया। स्थानीय लोगों व पूजा अर्चना कर रहे पंडित ने संवाददाता को बताया
लगभग ढाई सौ वर्ष पुराना यह मां भगवती मंदिर में किस तरह की बलि देकर पूजा अर्चना की जाती है। इस नवरात्रि के मौके पर मौजूद बलि चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूरी होने की बात कहीं।