कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी जवानों को बाँधी गई राखी

कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी जवानों को बाँधी गई राखी
जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को हवाई अड्डा स्थित एस एसबी पोस्ट पर एसएसबी जवानों को रक्षासूत्र बाँध रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया !इस मौके पर सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल ने कविता के माध्यम से अपने भावों को प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय सेना के शौर्य गाथा हिमपर्वत सदियों तक सुनायेंगे, ऋण उनके बलिदान का हम आजीवन चुका न पायेंगे ! करो याद उन माताओ को, जिनके अपने प्रिय लाल गए करो याद उन पिताओ को जिनकी सब उम्मीदें टूट गई। करो याद उन बहनो को जो रक्षाबंधन पर भी रोई थी !श्रीमती गोयल ने कहा कि इन्हीं भावों को आत्मसात कर मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल की सभी सदस्यों द्वारा एस.एसःबी जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बाँधकर ,आरती उतारी गयी तथा उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गयी ! इस मौके पर एस.एस.बी. के जवानों ने रक्षासूत्र बँधवा हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी अनुभूति हो रही है कि वे अपने घर से दूर नहीं है तथा अपने परिवारजनों के साथ हैं! इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव सोनू काबरा कोषाध्यक्ष संगीता धनोठिया, सारिका अग्रवाल, शिखा रंजन ,संगीता रुंगटा, बबीता रुंगटा ,रेणु रुंगटा, सुनीता शाह, अनुराधा शर्मा ,मधु अग्रवाल, बबली अग्रवाल एवं डॉ निशा रुंगटा आदि उपस्थित रहीं !

Related Articles

Back to top button