बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार, भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनक़ाब करने के लिए “ आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल-खोल” कार्यक्रम का आयोजित

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार, भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनक़ाब करने के लिए “ आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल-खोल” कार्यक्रम का आयोजित
जे टी न्यूज़/गीता कुमार

खगड़िया: जिला समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर महाधरणा एवम् प्रदर्शन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ख़गड़िया जदयू के ज़िलाध्यक्ष बबलू मंडल एवं मंच संचालन ज़िला उपाध्यक्ष पंकज पटेल ने किया! कार्यक्रम के अपने अध्यक्षिय सम्बोधन में बबलू मंडल लगातार भाजपा पर हमलावर रहे, उन्होंने कहा जिस अति पिछड़ा का नाम लेकर भाजपा विधवा विलाप कर रही है, असल में उस भाजपा और उसको चलाने वाली RSS को अतिपिछड़ों के नाम से ही नफ़रत है, और समय समय पर वो इसको ज़ाहिर भी करते आ रहे हैं, खुद को अतिपिछड़ो का हितैषी बताने वाली समाज में भ्रम फैलाने का काम कार रही है…वही ख़गड़िया के ज़िला संगठन प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा की भाजपा आज से नहीं 1978 में कर्पूरी ठाकुर जी के सरकार में दिए जा रहे अतिपिछड़ो के आरक्षण में भी षड्यंत्र किए और जब बिहार के विकशपुरुष, समाज के सबसे निचले पायदान में जीवन यापन कर रहे पिछड़ो, अतिपिछड़ो को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित हैं तो उनके ख़िलाफ़ भी साज़िश रच रही है…


पूर्व विधायक सह ज़िला संगठन प्रभारी श्रीमती मंजु कुमारी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और उसकी सरकार पूँजीपतियों कि सरकार है ये समाज के ग़रीबों, पिछड़ो अति पिछड़ो और वांचितो को देखना ही नहीं चाहती, उनका नीति हमेशा शोषण करने का रहा हैबेलदौर के जदयू विधायक पन्नालाल पटेल ने कहा, भाजपा असल में भारत जलाओ पार्टी है, इनको देश में सिर्फ़ हिंदू मुस्लिम कर के आपसी सदभाव करने आता है, पिछड़ो और अति पिछड़ो से इनको कोई मतलब नहीं है, और यही अति पिछड़ा वर्ग इनको आने वाले 2024 के चुनाव में इनको असली औक़ात बता देंगेइस एक दिवसीय कार्यक्रम में आए ज़िले भार के तमाम जदयू के वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में, भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए उनके असली चरित्र को आने वाले समय में जनता के सामने पर्दाफ़ाश करने की बात कही पूर्व ज़िलाध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप,किसान प्रकोष्ठ उमर फरूख साहब,प्रदेश सचिव, अमित कुमार पप्पू,अजय मंडल, कमल पटेल, जिलाउपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार पटेल,अरुण केशरी, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार मंटू,राजकुमार फोगला, परूषोत्तम अग्रवाल, मदन मोहन मेहता, सुनील कुमार मुखिया, प्रमोद कुमार सिंह,निर्मला कुमारी, चंदन कुमारी,ज़िला प्रवक्ता-संजय सिंह कुशवाहा,अरविंद मोहन, मनीष कुमार, ज़िला-महासचिव उमेश सिंह पटेल, पंकज कुशवाहा, सुबोध यादव, रामशंकर सिंह कुशवाहा, मो०नासिर इक़बाल,अनुज कुमार शर्मा, युवा जदयू ज़िलाध्यक्ष नीतीश पटेल, अल्पसंख्यक के ज़िलाध्यक्ष- मो० साहबउद्दिन , प्रखंड अध्यक्ष अलौली लोहा सिंह, मानसी के राजनीति प्रसाद सिंह तथा ख़गड़िया के रामप्रकाश सिंह,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा,मदन सदा, मोहन सिंह,दिलीप पोद्दार,शनिचर सदा,जियाउल हक, कमल कुमार, रामबिलाश कुमार, करन कुमार, संजयकुमार, रविश अन्ना, सुबोध गुप्ता,विनय कुमार सिंह, प्रीतम कुमार,विमला देवी, रामसखी देवी, वीना पासवान, बॉबी गांधी, पार्वती देवी, गीता देवी,संजीव कुमार भगत,जय प्रकाश मौर्य,संदीप केडिया,राजेश कुमार मेहता,गुड्डू रंगीला,सतेंद्र सत्यार्थी,बुध्दन सदा,पुलकित गोशामी,अमरेंद्र सिंह,बिपिन कुमार सिंह,धनिक लाल दास राजीव कुमार ठाकुर सहित हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता इस धारणा कार्यक्रम में मौजूद रहे….

Related Articles

Back to top button