संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

पटना: संयुक्त किसान मोर्चा बिहार की बिहार राज्य इकाई द्वारा गांधी मैदान से किसानों का विशाल मार्च निकाला गया । जो जेपी गोलंबर के पास पुलिस द्वारा आगे जाने से रोक दिया गया । काफी गहमागहमी के बाद प्रदर्शनकारी वहीं सड़क पर बैठ गए और सभा हुई ।7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बिहार के राज्यपाल से मिलकर अपनी केंद्रीय तथा राज्य स्तरीय मांगो का स्मार पत्र दिया । जिस पर सहानुभूति पूर्वक केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भेज देने का आश्वासन मिला । संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मांग किया है कि 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक किसान आंदोलन से भयभीत होकर आनन-फानन में किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिया था और अन्य मांगों के सवाल पर जो वादा किया था । एक बार फिर वादा से मुकर गए । इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग किया है कि एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए । दिल्ली बॉर्डर किसान आंदोलन में शहीद 750 किसानों के परिवार को मुआवजा तथा एक सदस्य को नौकरी दिया जाए । देश के 47 हजार किसानों पर हुए मुकदमे वापस किया जाए । 2020 बिजली बिल को खत्म किया जाए ।सभी प्रकार के कृषि कर्ज से किसानों को मुक्त किया जाए तथा लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड का मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर उन पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए ।
प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार , बिहार राज्य किसान महासभा के नेता विधायक अरुण सिंह , बिहार राज्य ईख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव , जय जवान जय किसान के मृत्युंजय सिंह , अशोक बैठा खेत मजदूर किसान सभा , संजय श्याम , नागरिक अधिकार रक्षा मंच बिहार प्रदेश मजदूर किसान सभा के रामवृक्ष जी आदि शामिल थे ।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button