विभूतिपुर के एम्बुलेंस ड्राइवर और ईएमटी को पीटा, एंबुलेंस को किया छतिग्रस्त

विभूतिपुर के एम्बुलेंस ड्राइवर और ईएमटी को पीटा, एंबुलेंस को किया छतिग्रस्त

जे टी न्यूज़

विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी किनारे सीमावर्ती रोसड़ा थाना क्षेत्र के समीप सोमवार को कुछ लोगों ने सोमवार को एम्बुलेंस चालक और ईएमटी की पिटाई कर दी। साथ हीं एम्बुलेंस के लुकिंग ग्लास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक और ईएमटी का इलाज स्थानीय सीएचसी में हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर के प्रबंधक के मोबाइल पर एक नम्बर से फोन आया कि एक महिला महथी पुल के पास गिरी पड़ी है। उसकी मदद के लिए मानवता के नाते एम्बुलेंस भेजने की मांग की गई। इस सूचना के साथ एम्बुलेंस भेजी गई। सूचित स्थल पर पहुंचते हीं वहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। इसमें शामिल कुछ उपद्रवियों द्वारा एंबुलेंस को बिलंब से पहुंचने का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस चालक राजेश कुमार और ईएमटी चंदन कुमार के साथ मारपीट शुरु कर दी। साथ हीं एम्बुलेंस की लुकिंग ग्लास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। निवर्तमान सीएचसी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि एम्बुलेंस चालक, ईएमटी या सीएचसी प्रशासन द्वारा इसकी लिखित सूचना नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button