ईंख उत्पादक संघ का राज्य सम्मेलन होगा पूर्वी चम्पारण में आयोजित

ईंख उत्पादक संघ का राज्य सम्मेलन होगा पूर्वी चम्पारण में आयोजित
जे टी न्यूज़


बेतिया : बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के राज्य कमिटी की बैठक संघ के कार्यालय जमाल रोड पटना में हुई ।बैठक में महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ का संक्षिप्त रिपोर्ट रखा । अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव तथा अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के संयुक्त सचिव का. बीजू कृष्णन ने कहा कि गन्ना किसानों को लाभकारी दाम दिलाने , गन्ना तौल केंद्रों पर चीनी मिलों द्वारा की जा रही घटतौली के विरुद्ध तथा चीनी मिलों में गन्ना किसानों के बकाए पैसे का ब्याज सहित भुगतान आदि के लिए लगातार संघर्ष करने की जरुरत है ।

न्होंने कहा कि गन्ना किसान पूरे देश में घाटे की खेती कर रहे हैं। स्वामीनाथन आयोग के अनुसंशाओ के आधार गन्ना का दाम नहीं मिल पा रहा है । गन्ना का दाम 5 हजार रुपए प्रति टन गन्ना किसानों को मिलना चाहिए । उन्होंने बन्द चीनी मिलों के जमीनों पर इथनौल प्लांट लगाने का विरोध किया और बिहार सरकार से मांग किया कि सभी बन्द चीनी मिलों को चालू कर ज्यादा से ज्यादा इथनॉल का उत्पादन करें । उन्होंने 6 अप्रैल 23 को अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ के बैनर तले दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित धरना की चर्चा करते हुए कहा कि उस धरना में बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के किसानों की अच्छी भागीदारी थी । बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ की धरना को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव बीजू कृष्णन , उपाध्यक्ष हन्नान मौला , वित्त सचिव कृष्णा प्रसाद के साथ-साथ किसान महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव नंदकिशोर शुक्ला , अध्यक्ष डी रविंद्रन , प्रभुराज नारायण राव बिहार , उमेश कुमार महाराष्ट्र , मुकुट सिंह उत्तर प्रदेश , बलवान सिंह हरियाणा , म. करुद्दीन उतराखंड सहित आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक , तमिलनाडु , पुंडुचेरी आदि के गन्ना किसान नेताओं ने संबोधित करते हुए गन्ना की कीमत 5 सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की । साथ ही गन्ना किसानों के मजबूत संगठन बिहार में बनाने की बात कही।

बिहार राज्य ईंख उत्पादक संघ के महासचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि 15 मई तक सदस्यता का काम निश्चित रुप से पूरा कर लेना है । ताकि जूलाई के प्रथम सप्ताह तक 3 रा बिहार राज्य सम्मेलन किया जा सके। इस बीच सभी जिलों का सम्मेलन कर लेना है । सम्मेलन से चुने हुए प्रतिनिधि पूर्वी चम्पारण में होने वाले राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे । बैठक को किसान सभा के बिहार राज्य अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह , बंकिम चंद दत्त पूर्वी चम्पारण , हरेंद्र प्रसाद। पश्चिम चम्पारण , रामलखन यादव मधुबनी , उपेंद्र प्रसाद समस्तीपुर , अर्जुन यादव सिवान , देवेंद्र प्रसाद सीतामढ़ी , मदन प्रसाद मुजफ्फरपुर , सोनेलाल पटना , रामजतन सिंह नवादा , मिथिलेश सिंह सहरसा

 

Related Articles

Back to top button