कोरहिया गाँव के उच्च विद्यालय में विद्यालय के जमीन दाताओं के मूर्ति का अनावरण के बाद उसी विद्यालय के प्रांगण में जनसभा कर केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव।मधुबनी 16 फरवरी 2020रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत।

कोरहिया गाँव के उच्च विद्यालय में विद्यालय के जमीन दाताओं के मूर्ति का अनावरण के बाद उसी विद्यालय के प्रांगण में जनसभा कर केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव।

मधुबनी 16 फरवरी 2020

रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत।

मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के कोरहिया गांव के उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार ने महंगाई रोकने में कामयाब हो रही है, और ना भ्रष्टाचार रोकने में।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है।

हम लोग केंद्र सरकार के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। इस देश में सीएऐ, एनआरसी कानून लाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सरकार खत्म करना चाह रही है।

जाति, धर्म, मजहब और पाकिस्तान की बात कर सरकार देश की जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटका कर राजनीति रोटी सेकना चाह रही है। यह हम पूरा नहीं होने देंगे।
उन्होंने और कहा कि राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है।

घोटाला दर घोटाला सरकार में हो रही है। पर इनकी नींद नहीं खुल रही है।

यह पूरी तरह बदल चुके हैं, और गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नही बचा रह गया है।

वो विकास के लिए क्या चाहते हैं? उनको खुद नहीं पता है।
उन्होंने कहा कि इस खजौली विधानसभा धरती के जनता के वो ऋणी हैं।
इस कार्यक्रम से पहले सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक व जमीन के दाता प्यारे लाल यादव एवं रामस्वरूप यादव की प्रतिमा का अनावरण किया।


इस मौके पर स्थानीय विधायक सीताराम यादव, बिस्फी विधायक डॉ० फैयाज अहमद, मधुबनी विधायक समीर महासेठ, झंझारपुर विधायक गुलाब यादव, पूर्व सांसद प्रत्याशी बद्री पूर्वे, बब्लू पूर्वे, विक्रांत पंजियार, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, वरिष्ठ युवा राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, कांग्रेस नेता सुजीत यादव सहित दर्जनों पार्टी के नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग तेजस्वी यादव को सुनने आये हुए थे। आरके राय।9431406262

Related Articles

Back to top button