प्रतिभावान बनने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी 

प्रतिभावान बनने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी

प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक भी प्रतिभागी हारते नहीं

 

जे टी न्यूज,खजौली:खजौली बाजार स्थित किसान भवन के सभागार में मंगलवार को प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के तत्वावधान में सुभाष चंद्रबोस जयंति के अवसर पर पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव एवं संचालन मिथिलेश यादव ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ लवली कुमारी,

रविन्द्र कुमार सिंह अरूण यादव ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें पूर्व में आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अव्वल आये प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र व कप से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता साईकिल स्लो एवं दो सौ मीटर की दौड़ हुई थी। दो सौ मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में कन्हौली के कृष्ण कुमार चैधरी प्रथम, एकडारा के आंशु राज द्वितीय एवं अविनाश पांडेय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं साईकिल स्लो प्रतियोगिता में कालिकापुर के राधेश्याम यादव प्रथम एवं अंकित कुमार झा द्वितीय तथा बेंताककरघट्टी के अर्जुन कुमार तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी हारते नहीं है

। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान नहीं पाने वाले प्रतिभागी को कुछ और मेहनत करने की जरूरत है। प्रतिभावान बनने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है। बीडीओ ने कहा कि बच्चों को बेहतर होने के लिए प्रतिष्पर्धा की जरूरत है। मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव,

महेश यादव, सुभाष चन्द्र सिंह, रौशन कुमार साह,सतीश सिंह, शंभु नाथ ठाकुर, कुंदन सिंह, वीरेंद्र साह, सुमन यादव, सुमित सिंह, लुकमान शाह,अरूण सिंह, रामाशीष सिंह, रामबहादुर यादव, विंदेश्वर यादव, विद्याधर यादव विनोद यादव, कौशल कुमार, संजीत यादव, सहित सैकड़ो लोग उपस्थि थे।

 

Related Articles

Back to top button