इंदिरा रेलवे स्टेडियम समस्तीपुर में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

इंदिरा रेलवे स्टेडियम समस्तीपुर में मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदिरा रेलवे स्टेडियम, समस्तीपुर में गणतंत्र दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर श्री विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। इसके उपरान्त उन्होनें रेल सुरक्षा बल, एनसीसी तथा स्काउट एवं गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया। उन्होनें कर्मचारी यूनियन एवं एशोसिएशन के सम्मानित प्रतिनिधियों, समस्त रेल सहकर्मियों,

प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधिगणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि: हमें गर्व है कि हम विश्व के प्रथम गणराज्य ‘‘लिच्छवी’’ प्रक्षेत्र स्थित यह मंडल पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय कार्यालय के एक अभिन्न अंग होने के साथ-साथ ‘‘भारत की जीवन रेखा’’ भारतीय रेल के संवाहक भी हैं, जो देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण एवं गतिशील रखने में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत काल के इस संजीदा दौर में हमने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत के विज़न को पूरी तरह आत्मसात कर हम सब “पहले देश, फिर शेष” की भावना को अपनी सम्पूर्ण सहभागिता बनाये रखा है|

उसके उपरांत उन्होंने मंडल की प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा की। संबोधन के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक महोदय एवं श्रीमति विनीता श्रीवास्तव,अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर द्वारा ‘‘शांति संदेश’’ वाले तिरंगे गुब्बारे छोड़े गये एवं नामित रनिंग रूम के प्रतिनिधियों को फुट मसाजर मशीन का वितरण किया गया। इस समारोह के दौरान चयनित कर्मचारियों के विद्यार्थी बच्चियों के बीच साइकिल एवं महिला कल्याण संगठन द्वारा आयोजित लेख तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

इस कार्यक्रम के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर तिरंगे रंग से रंगे इंजन को हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में श्री जे0के0 सिंह, एडीआरएम-।, श्री आलोक कुमार झा, एडीआरएम-II,

श्रीमति विनीता श्रीवास्तव, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, समस्तीपुर के साथ-साथ सभी शाखाधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएँ, विभिन्न यूनियन/एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण एवं काफी रेलकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button