जे टी न्यूज़, नोएडा : भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर 2023 से एनटीपीसी मुख्यालय सेक्टर 24 पर किसानों का धरना शुरू हुआ, जो लगभग 66 दिन चलकर के गौतम बुद्ध नगर डीएम व पुलिस कमिश्नर के आश्वासन के बाद समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने धरने को 23 फरवरी को स्थगित किया, जिसमें एक हाई लेवल कमिटी बनी ,और 27 फरवरी को उसे कमिटी की आज पहली मीटिंग हुई। समें जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी दादरी और एनटीपीसी के डी के पटेल डायरेक्टर एचआर, न एस राव RED INR , सी कुमार ED एचआर, नीरज कपूर जीएम सीएसआर और बलराम सिंह जी उप जिलाधिकारी मौजूद रहे ,


आज की मीटिंग एनटीपीसी के प्रभावित किसानों के समान मुआवजा बेरोजगार को लेकर थी जिसमें अधिकारियों ने कहा कि हम किसानों की तथ्यों से संतुष्ट हैं, और जितनी भी जल्दी हो सके किसानों को हम सामान रोजगार , मुआवजे की मुहीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
किसानों की तरफ से सुखवीर खलीफा ,जय जवान जय किसान संगठन से सुनील फौजी की एडवोकेट सचिन अवाना, अनूप राघव मनिंदर भाटी पंकज खारी ,गोपाल शर्मा सतीश राणा विजय राणा काफ़ी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button