प्रो एके मेहता दो वर्षीय बीएड में नामांकन हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2024 के बनाए गए स्टेट नोडल ऑफिसर
प्रो एके मेहता दो वर्षीय बीएड में नामांकन हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2024 के बनाए गए स्टेट नोडल ऑफिसर
जे टी न्यूज, दरभंगा: प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता दो वर्षीय बी एड में नामांकन हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2024 के लिए स्टेट नोडल ऑफिसर बनाए गए। इस संबंध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित ने आज अधिसूचना जारी की है।
ज्ञातव्य है कि कल ही राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय, पटना की अधिसूचना के आलोक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को लगातार पांचवीं बार दो वर्षीय बीएड में नामांकन हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट- 2024 के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी बनाया गया।
प्रो अशोक कुमार मेहता ने कुलपति एवं कुलसचिव के प्रति आभार प्रकट किया कि वे मुझे इस दायित्व के काबिल समझे। उन्होंने कहा कि महामहिम कुलाधिपति के दिशा निर्देश के आलोक में मिथिला विश्वविद्यालय अपने कुलपति के नेतृत्व में पूर्व की भांति इस परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करेगा।