डी सी आर पी कार्यशाला सह विदाई समारोह समारोह

डी सी आर पी कार्यशाला सह विदाई समारोह समारोह


जे टी न्यूज, समस्तीपुर: कृषि में जलवायु का प्रभाव के बारे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कासा से श्रीमान संजय बशिष्ट और नकुल कुमार ने अपनी रिर्पोट प्रस्तुत किया। एफिकोर के प्रोग्राम डायरेक्टर श्री जीतू कुमार जलवायु में लचीलापन की महत्व के ऊपर अपना विचार रखा। मौके पर कटिहार से रत्नाकर नायक और उनके टीम, कल्याणपुर से शिव शंकर और उनकी टीम, समरेंद्र नाथ और टीम, अमी और टीम। एफिकोर के जोनल मैनेजर श्रीमान सैमसन क्रिस्टियान उपस्थित रहे। साथ में तीस डी एम सी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। एफिकोर संस्थान के बेहतर कार्य के लिए S सेवा संस्थान के द्वारा एफिकोर के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया |

 

बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह नमामि गंगे परियोजना के निरजेश कुमार ब्रज किशोर कुमार आदि कई लोगों ने अपने संबोधन में एफिकोर के कार्यों की सराहना किया| एफिकोर हसनपुर कार्यकर्ता की विदाई समारोह भी सम्मान के साथ संपन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं एफिकोर के विश्वजीत कुमार ने किया|

Related Articles

Back to top button