नामांकन के बाद कार्यकर्ता बैठक का सिलसिला जारी चुनाव में मेरा मुद्दा विकास और बेरोजगारी रहेगा :हिमराज

नामांकन के बाद कार्यकर्ता बैठक का सिलसिला जारी
चुनाव में मेरा मुद्दा विकास और बेरोजगारी रहेगा :हिमराज


जे टी न्यूज़, कटिहार : लोकसभा चुनाव का नामांकन कार्य पूर्ण हो गया है। कटिहार से 20 उम्मीदवार ने नामजदी का पर्चा दाखिल किया है।जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल के अलावे निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। आज समाहाराणालय परिसर में नामांकन के पश्चात स्कूटनी की प्रक्रिया की गई। अधिकांश नामांकन वेद पाया गया। स्कूटनी के पश्चात सभी दल के नेता एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सिलसिले में बिहार शिक्षित बेरोजगार संध के संस्थापक सह पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह ने राजभवन कटिहार चुनाव कार्यालय में बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री सह निर्दलीय उम्मीदवार हिमराज सिंह ने कहा कि सभी दल में दलदल है, निर्दलीय ही सबसे अच्छा पार्टी है।इन्होंने कहा कि सभी दल के बिछुब्ध लोगों का मुझे समर्थन मिल रहा है। मैं बेरोजगारी एवं विकास की मुद्दा को लेकर चुनाव लड़ रहा हूं। निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह ने कहा कि कटिहार में कई सांसद रहे,लेकिन कोई सांसद अपने कार्यकाल में कटिहार का सर्वांगीण विकास नहीं किया। ना ही बेरोजगारों के हित में कार्य किया। उन्होंने कहा कि कटिहार में किसी सांसद ने उद्योग लगाने का कार्य नहीं किया। जिस कारण कटिहार जिले से अधिकांश युवा वर्ग रोजगार के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर चुके हैं। अगर कटिहार में उद्योग लगाए होता तो कटिहार के युवा वर्ग रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेश नहीं जाते। सभी युवा वर्ग अपने-अपने पारिवारिक सदस्य को गरीबों की जीलत जीने को छोड़कर रोजगार के लिए बड़ी संख्या में पलायन कर रहा है। जो चिंता का विषय है। युवाओं का भविष्य की चिंता आज तक कटिहार के कोई भी सांसद ने नहीं किया।जब चुनाव का समय आता है ।सभी अपनी अपनी डफली और अपनी-अपनी राज गाकर चले जाते हैं। सांसद का जो दायित्व और अधिकार है, आम लोगों के हित में निभाने से कतराते रहते हैं।

ऐसी स्थिति में कटिहार के लोगों का भविष्य आधार में लटका हुआ है। कटिहार पश्चिम बंगाल, झारखंड सीमा को जोड़ती है। यहां बीचों-बीच पवित्र नदी गंगा बहती है। यहां के अधिकांश लोग कृषि पर आश्रित है। खेती एवं मजदूरी करके जीविका का संचालन करते हैं। लेकिन आज तक मजदूर, किसान एवं छात्रों की समस्याओं को सुनने वाला भी कोई नहीं है। पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री हिमराज सिंह ने कहा कि जनता मुझे आशीर्वाद देकर संसद तक पहुंचाने का काम करेंगे, तो मैं सबसे पहले काम कटिहार में जगह-जगह उद्योग लगाने का कार्य करेंगे। हर वर्ग, हर जाति, हर समाज के लोगों को मान सम्मान दिलाने का कार्य करेंगे। जाति पार्टी से ऊपर उठकर कटिहार जिले का सर्वांगीण विकास करेंगे। बैठक में नवीन सिंह, मनोहर सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, निर्मल कुमार,अखिलेश कुमार, हीरा सिंह, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, संजय राय, रवि राय, राजा राय, अखिलेश राय, शंकर राय, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और अपना अपना विचार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button