अपमान करने वालों की होगी जमानत जब्त : पप्पू यादव

अपमान करने वालों की होगी जमानत जब्त : पप्पू यादव


जे टी न्यूज़, पूर्णिया : “प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया. कल नामांकन है सब आशीष देने आएं. पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में! प्रणाम. पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं. उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे. मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत जब्त कर जवाब देगी. ये बातें पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कही. पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा से नामांकन करने की घोषणा की है और इसकी तैयारी भी हो गई है. पप्पू यादव 4 अप्रैल को नामांकन करेंगेः पूर्णिया का लोकसभा चुनाव धीरे-धीरे दिलचस्प होते दिख रहा है. अभी तक जनता के बीच में इस बात की चर्चा थी कि उदय सिंह और पप्पू सिंह लोकसभा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. पप्पू यादव 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे. लेकिन किसी कारण उदय सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की. प्रेसवार्ता में कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नहीं रहेंगे, क्योंकि राजद प्रत्याशी जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने नॉमिनेशन कर दिया है।

Related Articles

Back to top button