मिथिला की इन सीटों पर अभी सरगर्मी नहीं: पाठक
मिथिला की इन सीटों पर अभी सरगर्मी नहीं: पाठक
जे टी न्यूज, दरभंगा(एम.के.मधुबाला (एजेंसी): जाने माने समाजसेवी अरविन्द पाठक ने आज कहा कि मिथिला के दरभंगा, मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय सीटों पर अभी चुनाव प्रचार की सरगर्मी नहीं बढ़ी है,वैसे सभी घोषित प्रत्याशी अपनी ओर से मतदाताओं से संपर्क में जुटे हैं।
श्री पाठक ने यह बात यहाँ एक इंटरव्यू के दौरान कही।उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रचार अभियान में तेजी आने के आसार है।
स्थानीय मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर श्री पाठक ने कहा कि आम तौर पर लोक सभा चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावी नहीं होते हैं।कुछ स्थानों पर लोगों की समस्याएं जरूर होती है।
उन्होंने कहा कि झंझारपुर संसदीय सीट पर स्थितियां जरूर अलग है,क्योंकि वहां से राजद के पूर्व विधायक गुलाव यादव के निर्दलीय मैदान में उतरने से दोनों ही दलों के समीकरण पर असर पड़ेगा।एल.एस।