भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन की ओर से महिखासुर एवं चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती मनायी गई

भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन की ओर से महिखासुर एवं चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती मनायी गई

दरभंगा।जेटी न्यूज।

भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन, दरभंगा के जिलाध्यक्ष दिनेश साफी के अध्यक्षता में अल्लपटटी चौक पर चक्रबर्ती सम्राट अशोक के द्वारा धम्म विजयादशमी एवं बहुजन नायक महिषासुर का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । उक्त अवसर पर भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन, बिहार के अध्यक्ष ने कहा कि कलिंग युद्ध के बाद आज ही के दिन सम्राट अशोक ने बौद्ध धम्म स्वीकार कर, बौद्ध धम्म को आधी दुनिया में फैलाया। वहीं बहुजन नायक महिषासुर को छल कर उन्हें एक खूबसूरत औरत लाकर प्रेम जाल में फंसाकर आज ही के दिन शहीद कर दिया गया ।


डा सुरज ने कहा कि बहुजनों के लिए आज काफी दुःख का दिन है । महेश यादव, राजीव कुमार पासवान, राजीव कुमार मुखिया जी , समाजसेवी डा राम बाबू चौपाल , हरिनंदन प्रसाद , सुनील कुमार शर्मा अधिवक्ता , सेवा निवृत्त शिक्षक पल्टन बैठा , कामोद कुमार यादव ,नथुनी पासवान,रतन कुमार यादव ,नीलम पासवान, रंजन पासवान ,मनोज कुमार चौपाल, सेवा निवृत्त शिक्षक असर्फी जी महेश यादव आदि उपस्थित ब्यक्तियों अपने सितारों से पुरबजो को स्मरण कर इस महत्वपूर्ण दिवस को यादगार बनाया ।

Related Articles

Back to top button