पत्रकार के बेटे ने काटा केक बड़ों से लिया आशीर्वाद
पत्रकार के बेटे ने काटा केक बड़ों से लिया आशीर्वाद
जे टी न्यूज, मिश्रबतरहां(गोपालगंज)/एन बाबा : गोपालगंज जिला स्थित अपने ननिहाल में पत्रकार व जिला संवाददाता निरंजन तिवारी के प्रथम पुत्र दिव्यांशु राज ने बुधवार को बेहद ही सादगी और शालीनता के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के पावन अवसर पर केक काटा व सभी बड़े बुजुर्ग नानी मामा मामी और पुरोहित से आशीर्वाद लिया। ज्ञात हो कि दिव्यांशु राज का जन्म अपने ननिहाल में ही हुआ था। नानी मामा के बेहद प्यार में मुखर होकर प्रत्येक साल अपने ननिहाल में ही जन्मदिन मानता है। सुबह में ही पुरोहित बृजभूषण मिश्र ने सत्यनारायण भगवान की कथा सुनाएं जिसमें पास पड़ोस की सभी महिलाओं ने जमकर अपनी भागीदारी निभाई। कथा के दौरान मंत्र उच्चारण व आरती से घर आंगन गूंज उठा। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
वहीं बुधवार को ही लगभग देर रात 9:00 बजे केक भी काटा गया। और सभी का मुंह मीठा कराया सभी ने सतनारायण भगवान की प्रसाद और केक लेकर दिव्यांशु राज को दीर्घायु होने की आशीर्वाद दिया। मौके पर पुरोहित बृजभूषण मिश्र आन्या कुमारी कोमल कुमारी रितिका कुमारी अंजली कुमारी पत्रकार व जिला संवाददाता निरंजन तिवारी अजय मिश्र सदानंद मिश्र व संजय मिश्र मधु मिश्र मंजू तिवारी संजू तिवारी अमृता मिश्र मीनू मिश्र शिवम मिश्र रौशन तिवारी मीना देवी कांति देवी सुनरावती देवी आशा देवी गीता देवी संध्या कुंवर अवी मिश्र राजकुमार मिश्र आदित्य तिवारी शोभा देवी पुष्पा देवी के साथ सभी गणमान्य अतिथियों ने बर्थडे पार्टी में जमकर भाग लिया।