जीवन के लिए महत्वपूर्ण है योग – कर्नल रविन्द्र
जीवन के लिए महत्वपूर्ण है योग – कर्नल रविन्द्र
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 12 बिहार बटालियन एनसीसी समस्तीपुर द्वारा शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।योग शिविर का एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रविन्द्र रावत की देखरेख में आयोजित किया गया। सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा, सूबेदार हरिन्द्र, बीएचएम चन्द्रा बहादुर राणा, हवालदार संदेश गुरुंग, हवालदार पप्पू कुमार, नायक कमल राणा और नायक जसपाल सिंह के नेतृत्व में समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर के मैदान और अन्य निर्धारित केंद्रों पर योग शिविर आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में 1000 एनसीसी कैडेट्स,21 पी आई स्टाफ,21 एएन ओ/ सीटीओ और 121 सिविल स्टाफ शामिल हुए।
सूबेदार मेजर कृष्ण बहादुर थापा ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने सभी कैडेट्स को अनुलोम-विलोम और कपालभाति आदि प्राणायाम क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया।