खानपुर प्रखंड का होगा चतुर्दिक विकास – शांभवी जनसमस्या से रूबरू हुए सांसद,कहा जल्द होगा निदान
आपकी वेटी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी,पदाधिकारियों पर कसेगा शिकंजा - सांसद सांभवी
खानपुर प्रखंड का होगा चतुर्दिक विकास – शांभवी
जनसमस्या से रूबरू हुए सांसद,कहा जल्द होगा निदान
आपकी वेटी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी,पदाधिकारियों पर कसेगा शिकंजा – सांसद सांभवी
जे टी न्यूज, खानपुर,समस्तीपुर: जिले खानपुर प्रखंड में रविवार को यू भी ग्लोबल पब्लिक स्कूल पर समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने अभिनंदन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
सांसद शांभवी चौधरी को सभी कार्यकर्ता ने मिथिला के परंपरा के अनुसार चादर, पाग़,माला और बुके देकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान खानपुर क्षेत्र संख्या 35 के जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने सांसद को आवेदन देते हुए प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया। आवेदन देकर कहा कि बलहा डगरूआ पुल का पहुंच पथ एवं रेलिंग निर्माण, चकवाखर चौक से मधुटोल चौक होते हुए मसीना तक पक्की सड़क निर्माण, रेवड़ा पंचायत के गोटियाही से प्रखंड मुख्यालय खानपुर जाने वाली सड़क के बीच बुआरे नदी पर पुल निर्माण, श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड 8 स्थित कुशवाहा टोल में बागमती नदी पर पुल निर्माण कार्य,किसान कल्याण हेतु प्रखंड मुख्यालय में मवेशी पशु अस्पताल का निर्माण,कानूबिशनपुर पंचायत के वार्ड 16 स्थित सीता दास के घर तक एवं शोभन पंचायत के बड़गांव चौक से महादलित टोल तक पहुंच पथ निर्माण।साथ ही इलमासनगर स्थित महादेव मंदिर परिसर,खैरी महादेव मंदिर परिसर,खानपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर, गुदार घाट स्थित राम जानकी मंदिर परिसर,उच्च विद्यालय सिरोपट्टी परिसर,राजमणि उच्च विद्यालय भोरे शाहपुर परिसर,श्रीपुरगागर चौक स्थित हाट परिसर सहित दर्जनों स्थलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर आवेदन दिया गया है। वही श्री श्री 108 वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर रामनगर रंजीतपुर के प्रांगण में विवाह भवन,चार दिवारी व गेट निर्माण को लेकर राम शगुन झा, शोभा कांत झा,रोहित झा,मनोज कुमार झा,रंजीत, कमलेश झा,द्रोपती देवी,राकेश कुमार झा,अवधेश कुमार,शंभू कुमार ने आवेदन देकर सांसद से कार्य करवाने की मांग की है।
मौके पर लोजपा आर के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह,स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा,दीपक सहनी,लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,धर्मेंद्र झा,सुरेश शर्मा,संजीव सिंह,डॉक्टर लाल बाबू, यू भी ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर सतीश कुमार झा,रामशंकर राय,विष्णुदेव सहनी,मनोज पासवान सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।