बीमा भारती को समर्थन पर सांसद पप्पू यादव का ऐलान बोले- कांग्रेस के फैसले का देंगे साथ
जे टी न्यूज, पूर्णिया :
पूर्णियां के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को समर्थन का ऐलान किया है और वो कांग्रेस पार्टी के फैसले के साथ है। सांसद पप्पू यादव के इस बयान से बीमा भारती को थोड़ी राहत मिली हैं, वहीं जेडीयू उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि रूपौली में उपचुनाव आठ-नौ महीने के लिए हो रहा है। वो किसी भी कीमत किसी बाहरी को नहीं आने देंगे। पूर्णिया में कोई बाहर से
क्रिमनल आए और वो तय करे कि वोट किसको देना है और किसको नहीं देना है, ये इस जन्म में उन्हें स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रूपौली में 90 प्रतिशत से ऊपर जनता अत्यंत पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यक है। रूपौली की जनता आठ महीने के लिए वोट देगी। कांग्रेस का जिसे समर्थन है, हर परिस्थिति में पप्पू यादव का समर्थन उसे मिलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में पप्पू यादव ने बीमा भारती को ही पराजित किया था, जिसके बाद ऐसी चर्चा थी कि पप्पू यादव इस उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार से दूरी बना सकते हैं। लेकिन इससे पहले हीं जब बीमा भारती ने पप्पू यादव से मुलाकात की थी, तो पप्पू यादव ने उपचुनाव में उन्हें समर्थन देने का संकेत दे दिया था। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पप्पू यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का विरोध नहीं कर सकते। वहीं पप्पू यादव जिस नवगछिया के क्रिमनल की बात कर रहे हैं और उनका नाम लेने से भी बच रहे हैं, उसके बारे में कहा जा रहा है वो जेडीयू के एक विधायक हो सकते हैं। जेडीयू विधायक रूपाली में अपने पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए अभियान चला रहे हैं, उन्हीं के खिलाफ पप्पू यादव ने बीमा भारती को समर्थन देने का ऐलान किया।