राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : विमेंस कॉलेज की एन एस एस इकाई तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान तथा प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एम डी ए / आई डी ए अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया ,जिसमें पिरामल से आई हुई प्रोग्राम लीडर श्रीमती श्वेता कुमारी ने फाइलेरिया रोग होने के कारण तथा उसके बचाव के लिए किस प्रकार से तथा कौन-कौन सी दवाइयों का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है ,इस विषय पर अपनी जानकारी से सभी छात्राओं को लाभान्वित किया। प्रधानाचार्या महोदया ने अपना अध्यक्षीय भाषण में कहा कि फाइलेरिया रोग ऐसी बीमारी है , जिसमें मनुष्य का जीवन जीना कठिन हो जाता है । इस रोग को देश से जड़ सहित मिटाने के लिए आप सावधानी के रूप में इलाज की आवश्यकता को समझें तथा जागरूक होकर दवाइयां का सेवन कर सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाए। वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्मिता झा ने फाइलेरिया रोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में मंच का संचालन एन एस एस स्वयंसेवक प्रिया कुमारी ने किया।अतिथियों का स्वागत हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अनु कुमारी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर नेहा कुमारी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मौके पर प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार कर्ण, डॉक्टर सोनी सलोनी,डॉ विजय कुमार गुप्ता ,डॉक्टर मधुलिका मिश्रा ,डॉक्टर सुरेश शाह ,डॉक्टर रेखा कुमारी ,डॉ मीना ब्राह्मणी, डॉक्टर लालिमा सिन्हा, डॉ ममता कुमारी , डॉ नीरज प्रसाद, डॉक्टर सरस्वती कुमारी, डॉक्टर स्वीटी दर्शन, डॉक्टर विद्या कुमारी, डॉक्टर राजेश पांडे ,डॉक्टर सालेहन अहमद, डाक्टर संगीता कुमारी , डॉक्टर सोनल कुमारी,डॉक्टर स्वाति कुमारी आदि शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button