बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे बंगाल को झकझोर दिया

बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे बंगाल को झकझोर दिया

जे टी न्यूज, कोलकाता:
14अगस्त की रात पश्चिम बंगाल के लिए एक ऐतिहासिक रात बनने की ओर बढ़ रही है।आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे बंगाल को झकझोर दिया है। बंगाल के बाहर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिवाद की खबरें मिल रही है।
सोशल मीडिया में 14अगस्त की रात को सड़क पर महिलाओं के कब्जा करने की अपील जंगल की आग की तरह बड़ी तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने इस खबर को काफी महत्व दिया है। कोलकाता के साथ राज्य के सभी जिलों से अनगिनत जगहों पर इस प्रतिवाद की खबरें आ रही हैं। सी पी आई एम पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम, DYFI पश्चिम बंगाल की सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने रात के ग्यारह बजे आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने धरना मंच पर आने का आह्वान किया है।

जिन जगहों पर आधी रात में विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है:–
आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने धरना मंच,कालेज स्ट्रीट, अकादमी आफ फाइन आर्ट्स,8बी बस स्टैंड जादवपुर,नेताजी नगर,सिंथी मोड़,बेहाला शखेर बाजार,डनलप खालसा माडेल स्कूल के सामने,बिश्व बांग्ला गेट न्यूटाउन,नागेर बाजार, हावड़ा मैदान, सिलीगुड़ी दार्जिलिंग मोड़,मालदह इंग्लिश बाजार पोस्ट आफिस मोड़,उत्तरपाड़ा कालेज मोड़, मध्यमग्राम चौमाथा मोड़, नील दर्पण बनगाँव, श्रीरामपुर, घड़ी मोड़ रायगंज, बैरकपुर स्टेशन, दुर्गापुर, शांतिपुर डाकघर,नैहाटी,आरामबाग,कर्जंन गेट बर्धमान,रतनपल्ली शांतिनिकेतन,आंदुल बस स्टैंड,1नम्बर गेट बी इ कालेज शिवपुर,कदमतल्ला पावर हाउस,बारासात,चुंचड़ा, चंदननगर इत्यादि जगहों l

 

Related Articles

Back to top button