हड़ताल के 23 वां दिन भी अपनी मांगो पर डटी रही एएनएम जीएनएम व सीएचओ कर्मी

हड़ताल के 23 वां दिन भी अपनी मांगो पर डटी रही एएनएम जीएनएम व सीएचओ कर्मी

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत करगहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम जीएनएम व सी एच ओ कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आज 23 वां दिन हड़ताल पर डटी हुई है। ओपीडी में लगभग 1 घंटे तक ताला जड़कर कार्यों को बाधित कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। एएनएम जीएनएम व सी एच ओ कर्मियों ने बताया कि हमें सरकार की तरफ से फेस अटेंडेंस बनाना है वह भी तीन टाइम। जो किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। क्योंकि दुर्गम इलाके में नेटवर्क की सुविधा नहीं होने के कारण यह किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। इसका हम सभी लोग विरोध करते हैं। अपनी मांगों को दोहराते हुए संविदा कर्मी एएनएम जीएनएम ने बताया कि समान कार्य का समान वेतन चाहिए। 5 माह से मानदेय बाधित है। एक पैसा मिला नहीं सोचने वाली बात है कि घर का कामकाज या बच्चे की पढ़ाई लिखाई कैसे चलेगा। स समय वेतन को भुगतान किया जाए। संविदा कर्मियों के साथ भेदभाव नहीं किया जाए। सुदूर इलाके में अंधेरा होने के बाद सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। यदि किसी प्रकार का कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदारी कौन होगा। क्षेत्र में पानी बिजली शौचालय के साथ सुरक्षा का प्रबल इंतजाम करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।

कर्मियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी या सरकार द्वारा सुनी नहीं जाएगी आंदोलन और तीव्र होगा। आगे चलकर यह आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक गूंजेगा। मौके पर मौजूद जीएन एम ज्योति गुप्ता प्रियंका कुमारी 1 प्रियंका कुमारी 2 सीएच ओ सुप्रिया कुमारी टिंकल वर्मा मणिमला कुमारी साधना कुमारी सरोज कुमारी श्रुति वर्मा स्मिता कुमारी पुष्पा कुमारी एएनएम रेणु कुमारी पुष्पा कुमारी अमृता कुमारी निभा सिंहा संध्या कुमारी रेखा कुमारी सुमन सोनी के साथ बहुत सारे स्वास्थ्य कर्मी कर्मी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button