समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ जीविका दीदी रसोई का उद्घाटन
समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ जीविका दीदी रसोई का उद्घाटन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:
समस्तीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में आज जीविका दीदी रसोई का उद्घाटन एसडीओ समस्तीपुर दिलीप कुमार ने किया। रसोई का संचालन सार्थक जीविका महिला संकुल संघ पूसा द्वारा किया जायेगा।इस रसोई के संचालन से अब अनुमंडलीय अस्पताल में लोगों को घर जैसा भोजन प्राप्त होगा। भोजन सस्ता, पौष्टिक और स्वादिष्ट होगा। जीविका दीदी के रसोई से अस्पताल में मरीजों को नियमित मेनू अनुसार भोजन दिया जाएगा। दीदी की रसोई का संचालन जीविका कि दीदियों द्वारा किया जाएगा। जीविका दीदी की रसोई से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को रोजगार भी मिलेगा।
इस कार्यक्रम में डीपीएम जीविका विक्रांत शंकर सिंह,बीडीओ पूसा रविश कुमार रवि, चिकित्सा उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एवं जीविका से संचार प्रबंधक संतोष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज कुमार,मानव संसाधन रोहित कुमार, युवा पेशेवर सर्वप्रिय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार व जीविका कर्मी और जीविका दीदी शामिल हुई।