लॉक डाउन नियम का पालन करें डॉक्टर दीपक

जेटी न्यूज

मोतिहारी:- पूरे दुनिया में कोरोना वायरस के कारण बहुत ही विनाशक महामारी फैला हुआ है। हमारे भारत देश एवं बिहार में महामारी तेजी से पैर पसार रहा है। जिसको देखते हुए पूरे देश में लौकडाउन किया गया है ।रालोसपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉOदीपक कुमार ने सभी जाती, धर्म, मजहब के लोगो को लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील किया है । डॉo दीपक ने बताया है की मै राजनीतिज्ञ के साथ एक चिकित्सक भी हूँ इस परिस्थिती में मेरी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है, उन्होने कहा की मै बिमारी के विभीषिका को समझ रहा हू, लोग यदि सतर्क नही हुए तो पूरे समाज को भारी नुकसान उठाना होगा ।

प्रत्येक लोग अपने अपने घर में रहे, घर से बाहर नही निकाले, फिजिकल डिस्टेंस को मेंटेन करे, हाथ का सफाई करे, ताजा खाना खाए, यदि सर्दी, खाँसी हो तो चिकित्सक से मिलकर दवा ले, मास्क का प्रयोग करे, सावधानी बरते परंतु डरे नही । प्रदेश अध्यक्ष कुमार ने लोगो को बचने हेतु सलाह दी है, साथ ही साथ नितीश सरकार एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारन निशाना साधा है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से फेल हो गया है, उन्होने कहा है की पूरे बिहार में मात्र चार जगह कोरोना का टेस्ट हो रहा है, तीन जगह पटना में और एक जगह दरभंगा मेडिकल कालेज, एक जगह एक दिन में मात्र 90 व्यक्ति का ही जांच होता है, इस प्रकार देखा जाए तो एक दिन में सिर्फ 360 व्यक्ति का जांच हो रहा है, जबकि पूरे बिहार का जनसंख्या 11 करोड़ है। इस प्रकार बिहार सरकार सभी संदिग्ध व्यक्ति का जांच करने में असक्षम है, इलाज तो दूर की बात है।

अस्पताल में चिकित्सक के लिए संसाधन नही है, चिकित्सक के पहनने हेतु आवश्यक सामग्री नही है, मास्क, सेनिटाईजर इत्यादि की उपलब्धता नही है, उस परिस्थिती में डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है, काम करने से डर रहे है, एक तो पूरे बिहार में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ का पद रिक्त है एवं जो कर्मचारी काम कर रहे है वो असुरक्षित है, ये दुर्भाग्य की बात है । बिहार के कम से कम प्रत्येक जिला में कोरोना के जांच का अविलंब व्यवस्था हो, अन्यथा बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय खुद को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपने पद से त्याग दे दे, उक्त बयान रालोसपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉOदीपक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के दी है

Related Articles

Back to top button