खरहट त्रिभौनी पंचायत मे हुआ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

जेटी न्यूज संवाददाता लालबाबू यादव

सेमरा(प.च): राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुआ मे बनाए गए क्वारन्टीन सेंटर से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए पंचायत के वार्ड नंबर1. 3 में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि बृज बिहारी यादव ने बताया कि आज ब्लीचिंग पाउडर छीडकाव का शुरुआत क्वारन्टीन सेंटर से शुरू कराया गया और वार्ड नंबर1 .3 में भी ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गयाऔर वहां ठहरे हुए प्रवासी लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का भी वितरण किया गया। वही बैरागी सोनवर्षा पंचायत के मध्य विधालय रतनपुरव सिधांव मे बनाये गये क्वारन्टीन सेन्टर मे मास्क सेनेटाइजर और साबुन का वितरण एंव मास्क सेनेटाइजर का वितरण समाज सेवी सूरज सिंह एंव गोरखनाथ उरांव मूखिया ।

वही बीडीओ बगहा २ ने बताया कि सभी पंचायतो के मुखिया सहीत अन्य कर्मियों को सफाई सहीत ब्लीचिंग पाउडर के छीडकाव के सम्बंध मे हिदायत दी गयी है कि सभी लोग लगकर इसपर बिशेष ध्यान दे।सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन.होना चाहिए।बीडीओ ने बताया कि इसमे खर्च होने वाली सारी पंचम वित के.मद.से कि जायेगी जिसके लिए.सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कि जा चुकी है।मौके पर धर्मेंद्र साह सुनिल गिरी संदीप यादव सिकन्दर यादव, बलराम यादव, कृष्ण श्रीराम, गंगा बिषुण उरांव सभी वार्ड सदस्य एंव समाज सेवीबिरेन्दद्र उरांव राजा राम उरांव, अभय सिंह, दयान्नद सिंह लाल बाबू यादव, राजेश पड़ी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button