तस्करी का प्रवेश द्वार -बंगाल,झारखण्ड से शराब,किरासन तेल खाध सामग्री पशु-पक्षियों का घड़ल्ले होता है तस्करी
तस्करी का प्रवेश द्वार -बंगाल,झारखण्ड से शराब,किरासन तेल खाध सामग्री पशु-पक्षियों का घड़ल्ले होता है तस्करी
जे टी न्यूज, कटिहार
इन दिनों बिहार-बंगाल के सीमा क्षेत्र तस्करी का प्रवेश द्वार बन गया है।बंगाल,झारखण्ड से ब्यापक मात्रा में शराब,किरासन तेल सहित खाध सामग्री के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों का तस्करी घड़ल्ले से जारी है।गुप्त सूचना के आघार पर रोशना पुलिस ने
पश्चिम बंगाल के नवापाड़ा व खोपाकाटी से केरोसिन तेल लेकर दर्जनों गाड़ी लाभा महानंदा चेक पोस्ट पार कर रोशना थाना होते हुए कटिहार बिहार की ओर बड़े पैमाने पर तस्करी करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का कहना है कि दिन के उजाले और रात के अंधेरे में भी इस तरह दर्जनों मोटरसाइकिल व गाडियां पर केरोसिन तेल लाद कर मध निषेध महानंदा चेक पोस्ट होकर गुजरता हैं। केरोसिन तेल तस्कर द्वारा या फिर एजेंट द्वारा मैनेज कर चलाये जानी की बात कहते है। है। यह एक बड़ी सवाल है? बहरहाल बीते दिनों इस तरह की तस्करी पर पूर्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगाया गया था। लेकिन उनके स्थानांतरण के कुछ समय बाद से ही इस तरह के धंधे घड़ल्ले से चल रहा है। रोशना थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने दुरभष पर पूछे जाने से कहते है कि मुझे उक्त बात की जानकारी नहीं थी।अभी हम पुलिस पदाधिकारी को भेजकर जानकारी प्राप्त कर उचित कार्रवाई करती हूँ।