*समस्तीपुर:-उजियारपुर लोकसभा सीट के दो बड़े दिग्गज हैं आमने-सामने, है कांटे की टक्कर।*

 

रविशंकर चौधरी के साथ टिंकू कुमार,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर लोकसभा सीट पर रोमांचक है लड़ाई। इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा है चुनाव के मैदान में। वहीँ नित्यानंद राय ने आज इस सीट से नामांकन किया। इस कार्य के दौरान एनडीए के कई राजनीतिक दिग्गज नेता मौजूद थे। नित्यानंद राय ने अपने नामांकन में समर्थकों का जन सैलाब जुटाकर विरोधियों को ताकत दिखाया। वहीँ कल मंगलवार को महागठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा भी अपना नामांकन करेंगे। इस सीट पर दो बड़े दिग्गजों नेता की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। जिसमे नेताओं का बयान दोनों पक्षों का जीत का दावा किया है। वहीँ सीट को लेकर एनडीए समर्थकों ने कहा उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से भगोड़ा है, उनका उजियारपुर की जंग में हाल बेहाल हो जाएगा। इस सीट के अलावे वो काराकाट सीट भी गंवाने जा रहा है। वहीँ नित्यानंद राय लाखों मतों से विजय होंगा। इस मे रालोसपा समर्थकों का ब्यान है कि 2014 का समीकरण दूसरा था, लेकिन इस चुनाव में मुकाबला उपेंद्र कुशवाहा से है। नित्यानंद राय बुरी तरह से हारने वाले हैं। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में लोगों को कई समस्या है। जिसमे गंगा के किनारे के इलाकों में अच्छा पानी की मात्रा से परेशान है। यहां के कई मुख्य सड़क बुरी तरह टूट चुका है। दोनों पक्षों ने किया है जीता का दावा। वहीं आज सीपीएम के दिग्गज नेता अजय कुमार ने भी उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया

Related Articles

Back to top button