जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

जेटी न्यूज , सीतामढ़ी:
जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा स्थानीय विमर्श सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में निर्धारित एजेंडा से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण, अध्यापकों के ऑनलाइन उपस्थिति आदि एवं शिक्षा के आधारभूत संरचना का सतत निरीक्षण किया जाए।अधिकारी द्वारा जांच किए गए रिपोर्ट को शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हर हाल में अपलोड करना सुनिश्चित करें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता की दिशा में गंभीर प्रयास करें। संसाधनों की उपलब्धता को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं उसका सतत अनुश्रवण किया जाए। कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं विहित विशिष्टियों तथा तय मानकों के अनुरूप हो। कार्य में कोताही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मध्यान भोजन के समीक्षा के क्रम में मिल गई शिकायतों के मद्देनजर सख्त निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मध्यान भोजन से संबंधित शिकायतों का निराकरण नियमानुसार त्वरित करें। दोषी पाए गए कर्मियों, पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।निर्देश दिया कि कमान एंड कंट्रोल सेंटर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाए।सभी विद्यालय में चखना पंजी का संधारण किया जाय निरीक्षणकर्ता मध्यान भोजन की गुणवत्ता का उल्लेख चखना पंजी में करेंगे।सभी विद्यालय में हाइजीनिक कंडीशन में खाना बनाने की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। विद्यालय के कुकिंग एरिया को और सर्विंग एरिया को साफ— सुथरा रखा जाए तथा किचन शेड में प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उक्त सभी बिंदुओं का अनुपालन अक्षरशःकिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विद्यालय के निरीक्षण के बाद भी यदि गुणवत्ता संबंधी शिकायत प्राप्त होता है तो संबंधित निरीक्षी पदाधिकारी पर जवाबदेही तय करें। जिला के साथ सभी प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षक दरबार लगाना सुनिश्चित किया जाए।शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए।मध्यान भोजन में मेनू का पालन किया जाए ।इसके अतिरिक्त अंकुरण परियोजना, पोषण वाटिका, पाक कला प्रतियोगिता इत्यादि की भी जानकारी शिक्षा विभाग के द्वारा दी गई। मध्यान भोजन से संबंधित उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न की जांच की जाए। समय पर खाद्यान्न विद्यालयों में पहुंचे। खाद्यान्न का वजन सही हो, इत्यादि निर्देश दिए गए। रसोइयों का समय पर भुगतान हो। मृतक रसोइयों का अनुग्रह अनुदान की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा वरीय पदाधिकारी स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार रहे ।

Related Articles

Back to top button