जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार का खगड़िया में भव्य स्वागत 225 फिर से नीतीश मुहिम में ऊर्जा के साथ जुटे रहें – नीरज
जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार का खगड़िया में भव्य स्वागत
225 फिर से नीतीश मुहिम में ऊर्जा के साथ जुटे रहें – नीरज
जे टी न्यूज, खगड़िया: जदयू प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद नीरज कुमार का गुरुवार को खगड़िया आगमन पर जिला अतिथि गृह में जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में अंगवस्त्र, माला और बुके भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, युवा जदयू जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जिला महासचिव पंकज कुमार चौधरी और अनुज कुमार शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।
नीरज कुमार ने जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों से संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे विभिन्न गरीब परिवारों को रोजगार हेतु दो दो लाख सहायता, छात्रवृत्ति, पोशाक, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं, महिला सशक्तिकरण, तथा जल-जीवन-हरियाली जैसी योजनाओं के ज़मीनी लाभ का फीडबैक लिया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन विकास कार्यों की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुँचाएं और सरकार की उपलब्धियों को जनमानस के बीच प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें।
नीरज कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जूट जाने का आह्वान किया। बतौर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने “225 फिर से नीतीश” के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यह संकल्प तभी पूरा होगा, जब पार्टी कार्यकर्ता आपसी तालमेल के साथ जमीनी स्तर पर जदयू को और अधिक मज़बूत बनाएंगे।