जनहित सेवा में सदैव समर्पित रहूँगा – छत्रपति यादव, पूर्व विधायक
जनहित सेवा में सदैव समर्पित रहूँगा – छत्रपति यादव, पूर्व विधायक
जे टी न्यूज़, खगड़िया :
खगड़िया सदर से पूर्व विधायक छत्रपति यादव ( स्वतंत्र पत्रकार ) ने सवाददाता वार्ता के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम प्रति जनादेश की निर्णय को सम्मान व आभार प्रकट किये | वार्ता के दौरान छत्रपति यादव ने 2025 खगड़िया विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी की हार की जिम्मेदारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच विचौलियो नेता को ठहराया | टिकट वितरण में धांधली करने का आरोप AICC पर्यवेक्षक हरीश चौधरी विधायक राजस्थान प्रदेश सह मध्य प्रदेश प्रभारी , बिहार काँग्रेस प्रभारी कृष्णाअल्लावरु , प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , सी.एल.पी नेता सकील खान एवं प्रदेश के तथाकथित नेता खगडिया विधानसभा में काँग्रेस पार्टी हार की प्रमुख कारण है |
काँग्रेस संगठन को कमजोर करने में AICC सचिव डॉ चंदन यादव संगठन तहत राहुल गाँधी जी को गुमराह करते हुये बेलदौर और खगड़िया को नुकसान पहुँचाया । डॉ चंदन यादव 2020 मे बेलदौर से चुनाव काँग्रेस से हार गये थे । दिल्ली काँग्रेस दरवार मे पहुँच का फायदा उठाते हुए जुगाड़तंत्र सिडीकेट सदस्य की अगुआई मे सीटिंग काँग्रेस विधायक छत्रपति यादव को टिकट से वंचित कर जो टिकट हासिल कर चुनाव लड़े यह काँग्रेस और महागठबंधन की सेहत पर बुरा असर पड़ा | खगड़िया विधानसभा 2020 में 30 – 35 वर्षो के बाद काँग्रोस चुनाव जीत हासिल किया था । चुनाव मे टिकट विसंगती की समीक्षा राहुल गाँधी से मिलकर अवगत कराया जायेगा । खगडिया काँग्रेस कमिटी की गतिविधि भी समीक्षा का विषय है । राहुल गाँधी जी के खगड़िया के सभा मे भी सिटिंग विधायक छत्रपति यादव को मंच प्रदान नहीं करना भी काँग्रेस सेहत पर असर पड़ा | डॉ चंदन यादव सचिव AICC जैसे नेता की गलत तरीका से टिकट चोरी कर चुनाव लड़ना जनता को पंसद नही आया नतीजा 23-24 हजार वोट से चुनाव हारना भी काँग्रेस की नुकसान हुआ | महागठबंधन की वोट पर काँग्रेस आशा कर मत हासिल किया – ?
2020 चुनाव जो अत्यन्त कठिन था उस वक्त जनता मालिक ने मुझे काँग्रेस से विधायक वनने का अवसर दिया पांच वर्षो मे क्षेत्र एवं जनहित मे सेवा समर्पण की आशा पर काँग्रेस पार्टी ने छत्रपति यादव को टिकट नहीं दिया छत्रपति यादव का क्या कसूर था | जनता मालिक एवं शुभ चिंतकगण का सदैव ऋणी रहूँगा | छत्रपति यादव ने बताया कि जनता मालिक ने मुझे विधायक से नहीं हटाया इसलिये क्षेत्र एवं जनहित में सदैव समर्पित रहूँगा और जिला एवं क्षेत्र वासियों के सभी स्तर के जनता मालिक के सुख – दुख मे साथ रहूँगा |
खगड़िया विधानसभा की अधूरा विकास कार्य रसौक तिनगछिया उच्च स्तरीय पुल निर्माण , रहीमपुर दक्षिणी पंचायत मथार दियारा वंडाल निर्माण कार्य , रहीमपुर गंडक पुल के दाये वॉये रिंग वांध निर्माण , अवध बिहारी संस्कृत महाविधालय रहीमपुर खगड़िया की सर्वागीण विकास क्षेत्र की सड़को की चौड़ीकरण आदि समस्याएँ के प्रति अपनी आवाज वुलंद करता रहूँगा |
छत्रपति यादव ने पांच वर्षो के कार्यकाल दौरा6न आत्मीय भूल – चुक के लिये जनता मालिक से क्षमा भी मागा और भविष्य के लिये आशीर्वाद भी माँगा ताकि आपके सेवा मे सदैव समर्पित और तत्पर रहूँगा



