छात्र राजद समस्तीपुर गरीब, लाचार के लिए बने मसीहा “लालू की रसोई ” आज भी रहा जारी।
जे.टी.न्यूज़ , समस्तीपुर
छात्र राजद समस्तीपुर गरीब, लाचार के लिए बने मसीहा। एक और कोरोना महामारी के समय में कोई भी नेता या मंत्री घर से नहीं निकल रहे है वही छात्र राजद समस्तीपुर जरुरतमंदो के बीच कहना बितरण कर रहा है।
छात्र राजद समस्तीपुर द्वारा लगातार “कोई भूखा ना रहे” अभियान के तहत “लालू की रसोई” जारी है l आज शुक्रवार को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक , स्टेशन चौक , चीनी मिल चौक , मगरदही घाट , थानेश्वर मंदिर के पास, कचहरी रोड , काशीपुर चौक , सोनवर्षा चौक तथा बारह पत्थर चौक पर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने “लालू की रसोई ” के तहत गरीब व जरूरतमंदो के बीच पूरी-सब्जी-सलाद का लगभग 350 पैकेट भोजन वितरित किया l
अपने उदगार व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता ने कहा कि गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय की सेवा, मदद ही सच्ची प्रभु भक्ति है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव, छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , युवा राजद जिला महासचिव प्रिस यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भु यादव , यादव सेना जिलाध्यक्ष अट्टा यादव, छात्र राजद नेता अजित आनंद, मुकेश यादव , समाजसेवी विश्वनाथ राय, दिवाकर यादव , प्रशांत यादव , जिला राजद नेता मनोज कुमार राय, संजीत राय, विजय यादव , राजीव राय, कुंदन यादव , संतोष यादव , ब्रजेश यादव, रवि आनंद , राजद प्रखंड सचिव परमानन्द यादव , रंजीत कुमार रम्भू , मोo आसिफ इकबाल , आर्यन यादव, सुमन यादव, यशवंत कुमार , अहीर ऋतिक ,आदर्श उर्फ धोनी , पप्पू कुमार , सूरज कुमार , चिरंजीवी राय व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l




