लदनियां पुलिस ने योगिया गाँव मे छापेमारी के पचास बारे में रखे 7 सौ शराब किया जब्त, शराब तस्कर वाइक छोड़ कर फरार

मधुबनी।
लदनियां थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योगिया गांव के सिमरा टोला में सात हजार बोतल नेपाली देसी शराब एवं पांच मोटरसाइकिल जब्त किया। इधर पुलिस गाड़ी आते देख कमलाबाड़ी गांव की ओर भाग खड़ा हुआ।
लदनियां थाना के एएसआइ राजकेशर सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि योगिया गांव के सिमरा टोला के आम बगीचा में बड़ी खेप नेपाली देसी शराब पिकअप से उतड़ा है।

हमने सूचना मिलते ही एएसआइ सकलदेव पासवान और सशस्त्र पुलिस बल के साथ योगिया गांव के लिए कूच कर गये। दूर से ही करीब 35- 40 लोगों को 20-25 बाइक पर बोरिया लोड करते देखा। पुलिस गाड़ी आते देख धंधेबाज यत्र तत्र बोरिया फेक कर कमलाबाड़ी गांव की ओर भागने लगा। जिसमें पांच बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला।
पुलिस 50 बोरिया में 7000 से अधिक बोतल नेपाली देसी शराब सहित 5 बाइक जब्त कर थाना कार्यालय लाया गया।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी।


