करोरी समाज की शुभचिंतक है बिहार की नीतीश सरकार -कमल करोरी
करोरी समाज की शुभचिंतक है बिहार की नीतीश सरकार -कमल करोरी

जे टी न्यूज, मधुबनी : लदनिया प्रखंड क्षेत्र की बेलाही पंचायत के गाढ़ा गाँव मेँ जंगली करोरी कि अध्यक्षता मेँ मधुबनी जिला करोरी समाज कि बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सह पथ प्रदर्शक करोरी समाज, वर्तमान मेँ कमल करोरी घुमन्तु खानाबदोश करोरी समाज के अध्यक्ष वो बिहार राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य और जनता स्लो के प्रदेश सचिव कमल करोरी उपस्थित हुए ।इस बैठक मेँ कमल करोरी ने नीतीश सरकार द्वारा कैबिनेट मेँ करोरी समाज के हित मेँ लिए गये निर्णय को सभी करोरी समाज को बिस्तृत रूपये से बताया । कमल करोरी ने कहा कि सरकार रेन बसेरा के तहत जमीन उपलब्ध कराती है तथा रोजगार के लिए एक मुस्त दो लाख रूपये देती है। रहने के लिए आवास मुहैया कराती है इसका फायदा उठाने के लिए अपने समाज से अपील कमल करोरी ने किया। कमल करोरी ने बताया कि हमारा समुदाय आज से नहीं बल्कि त्रेता युग से राज्य की सेवा करती आ रही है । ज़ब हनुमान जी सीतामाता का पता लगाकर वापस आ रहे थे तो कई दिनों से भूखे बानर सेना को मधुबाटिका मेँ मधु उपलब्ध कराने वाले करोरी समाज ही थे। जाति जनगणना मेँ एक जगह उपलध नहीं रहने के कारण बास्तविक गनना इस समाज की नहीं हो सकी । बैठक मेँ करोरी समाज के जज धामन करोरी, इन्दर करोरी , सत्यनारायण करोरी ,सीपी करोरी, अछिनंदर करोरी ,सुकन् करोरी, पंच ब्रह्म करोरी, बिनोद करोरी ,असेसर करोरी सहित मधुबनी जिला के सभी करोरी पहुचे थे।
Pallawi kumari
