बौने कद के आदमी को वड़ा बना दिया जाए तो वो अपना छुछुर बुद्धि नहीं छोड़ता
बौने कद के आदमी को वड़ा बना दिया जाए तो वो अपना छुछुर बुद्धि नहीं छोड़ता

जे टी न्यूज़,
बौने कद के आदमी को कुछ वड़ा बना दिया जाता है तो वो अपना छुछुर बुद्धि नहीं छोड़ता है वही काम कर रहे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपनी औकात से ज्यादा हांक रहे है खासकर नीट परीक्षा मामले में इओयू और पुलिस जांच से इतर तेजस्वी यादव और उनके पीए प्रीतम को वेवजह इस मामले में घेरकर जांच को प्रभावित ही नही कर रहे बल्कि असली मुजरिम को पकड़ने की जगह बचाने की कोशिश कर रहे अपने कुतर्क से वो इस पूरे प्रकरण में खुद ही सन्देह में आ गए है तेजस्वी यादव के जिस पीए प्रीतम को टारगेट कर रहे उसमें एनएचआई ने प्रेस रिलीज के जरिये स्पष्ट कर दिया कि उनकी पैरवी से गेस्ट हाउस में कोई नही ठहरा है उधर तेजस्वी यादव ने चुनाउती भरे लहजे में कह रखा है कि जिस एजेंसी से जांच करा लें मुख्यमंत्री खुद बुलाकर पूछ लें तब भी विजय सिन्हा थेथरई कर अपना ही मजाक उड़वा रहे हैं।
संजय वर्मा के फेसबुक से साभार


