मुलभुत सुबिधा से कोसो दूर हैँ संग्रामपुर बस स्टैंड
मुलभुत सुबिधा से कोसो दूर हैँ संग्रामपुर बस स्टैं

जे टी न्यूज़, मुंगेर :सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग उच्च पथ संख्या 22 के किनारे स्थित मुंगेर जिला परिषद प्राइवेट बस पड़ाव में संग्रामपुर पर्यटन की सुविधाओं का अभाव तो है ही लेकिन सड़क के किनारे बने नाले में भी काफी गंदगी भर जाने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसे लेकर के भीषण गर्मी में गंभीर बीमारी फैलने का अभ्यासन का जताई जा रही है विकसित हो की वित्तीय वर्ष 2010 -11 में जिला परिषद बस पड़ा संग्रामपुर में सड़क के दोनों और जल निकासी के लिए नल का निर्माण कराया गया था जो विभागीय अधिकारियों की निष्कर्ता के वजह से अधूरा रह गया था निर्मित नाले में जल के निकासी का कोई व्यवस्था नहीं किया गया परिणाम तक बस पद के नहापना वह भोजनालय के लिए संचालन में नाले में पानी गिरना शुरू कर दिया है समय के साथ सफाई क्या भाव में नाला गंदा से भरत चला Sony जब दुकानदारों को यात्रियों के लिए मजबूरी बनकर रह गया नाले से निकलने वाले दुर्गंध से यात्रियों का नाम पर हाथ रखना मजबूरी होती है वही होटल वह नाश्ता के दुकानदारों को अपने मजदूरों से होटल के नाले का पानी मजबूरन गिरना पड़ रहा है

सनत रहे की मुंगेर जिला परिषद प्राइवेट बस पड़ाव नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या बारह में है वार्ड पार्षद राधा देवी ने बताया कि जिला परिषद बस पड़ाव के नाले का अनिवार्य रूप से सफाई करने की आवश्यकता है जिस प्रकार संग्रामपुर बाजार में नगर पंचायत की ओर सैनली की सफाई कराया गया इस तरह कार्यपालक पदाधिकारी को जिला परिषद बस पाड़ाब स्थित नाले की सफाई करना चाहिए वहीं कार्यपालक पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार के द्वारा कहा कि जिला पार्षद बस पराब स्थित नाली की सफाई भी शीघ्र कराया जाएगा

