बाबा साहब अंबेडकर को अपमान करने वाले अमित शाह से इस्तीफा दिलवाएं

चिराग, माझी,नीतीश या स्वयं एन. डी. ए.से इस्तीफा दे : शशि सिंह यादव

बाबा साहब अंबेडकर को अपमान करने वाले अमित शाह से इस्तीफा दिलवाएं

चिराग, माझी,नीतीश या स्वयं एन. डी. ए.से इस्तीफा दे : शशि सिंह यादव

जे टी न्यूज, वैशाली: आज दिनांक को राजद के प्रदेश सचिव शशि सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान करने वाले भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से गृह मंत्री का पद छोड़ने हेतु कहे अथवा अमित शाह से इस्तीफा दिलवाएं या जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुगामी है अंबेडकर के विचारधारा को मानते हैं तो ये लोग खुद एनडीए से नाता तोड़े,नही तो आने वाले भविष्य मे बिहार व भारत की जनता माफ नहीं करेगा ,

भारत देश बहुजनो और सामाजिक न्याय, समाजवादियों का देश है! बहुजनों, सामाजिक न्याय के लोगों, समाजवादियों का आदर्श, अधिकारदाता, समतादाता, विकासदाता,भारत के जन जन का रक्षक, जीवो का रक्षक, संविधान निर्माता इत्यादि है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर! बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है अमित शाह अब भारत के जीस गृह मंत्री पद पर काबिज है वह भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का देन है गृह मंत्री का अधिकार और कर्तव्य वह भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का देन है अमित शाह आप शर्म करो शर्म करो, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,भारत, भारत के जनतागण से माफी मांगे! प्रेस कांफ्रेंस मे दिलीप कुमार यादव, डॉक्टर सुभाष कुमार, संजय कुमार, राजद नेतागण शत्रुघ्न लोहिया,

बिंदेश्वर दास, निभा राम, सुरेश साहनी, विपिन लोहार, अरविंद चंद्रवंशी, हरिओम राम, उमेश महतो, मोहम्मद शहबाज सिद्दीकी, मोहम्मद नब्बू, छात्र राजद नेता आयुष यादव, सौरभ सिंह यादव, रौशन राज सहित दर्जनों दर्जनों लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button