गोलकी कसरैया धार के जमीन पर मेडिकल कालेज बने : कंचन माला यादव
गोलकी कसरैया धार के जमीन पर मेडिकल कालेज बने : (कंचन माला यादव )_
पैसा आवंटन ही नही विकल्प है खगड़िया जिला के लिए। अब खिचातानी होगी कोई बोलेगा खगड़िया भदास में कोई बोलेगा परबत्ता में। पर सांसद महोदय को बतानी चाहती हूं कि मानसी प्रखंड अंतर्गत पुर्वी ठाठा गांव के कशरैया धार NH 31 के पास चैधा पुर्वी ठाठा गांव के बिच जो NH 31 कशरैया धार के दक्षिण पार पर छोटी गोलकी कशरैया धार के नाम पर चैधा हॉलट के पास छोटी गोलकी धार नदी है। जो रेलवे एवं NH 31 की ज़मीन है। उसमें मेडीकल कॉलेज बनाई जा सकती है। जिससे की खगड़िया जिला के बिचो बिच परती है। यहां पर खगड़िया के सभी बच्चे पहुंच भी सकते हैं। सिर्फ रेलवे बोर्ड एवं बिहार सरकार न 31 बिहार सरकार दोनों मिलकर वह जमीन खाली पड़ा हुआ है और काफी मात्रा में है। जहां बनाने से वहां अच्छी पहल होगी। मुझे जानकारी है कलेक्टर साहब एवं सांसद महोदय सरकार की दी गई राशि आवंटन खींचातानी में वापस भी हो सकती है। इसलिए सांसद विधायक सभी से अनुरोध है उस खाली जगह पर मेडिकल कॉलेज बनाकर आवंटन की पैसा आपस नही जाने दें। जिस तरह खगड़िया को सरकार समर्थक देकर पैसा दिया है, उसी प्रकार खगड़िया के नेता कलेक्टर साहब सांसद महोदय विधायक पैसा को आपसी नही जाने दें। उसे बनाऐ तभी होगी खगड़िया जिला की बिकास। महत्वपूर्ण सब अपने अपने श्रेय लेने के चक्कर में कहीं पैसा वापस ना चला जाए। उक्त बातें धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय बिहार जय खगड़िया जिला श्रीमती कंचन माला यादव बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुर्व एवं भावी लोकसभा प्रत्याशी खगड़िया जिला हिन्दुस्तान पिपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक बिहार प्रदेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।



