सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन।
सुपौल में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन।
जे टी न्यूज, सुपौल: सुपौल प्रिटीलेशन टेकअप – 12,457 निष्पादन 834
सेटलमेंट -2,90,69,270 पोस्ट लिटिगेशन
Taken- up -2430
निष्पादन – 265
Settlement Amount – 76,95,800
Criminal cases में 108 वादों का निस्तारण , बैंक में 752 वादों से समझौता राशि 2,90,48,952 , टेलीफोन में 20 वादों से 20,318 रुपया,MACT के 8 वादों से बहतर लाख ( 72,00,000) रुपए , विद्युत के 121 वादों से 3,75,000 रुपया, माप तौल के 21 वादों से 68 हजार , वन के 6 वादों से 32,800 रुपया , बाल श्रम के 1 वाद से 20 हजार रुपया का समझौता हुआ तथा बीएनएसएस,2023 के धारा 126 में 62 वादों का निस्तारण हुआ। कुल 16 बैंचों का निर्माण कुल वादों का निस्तारण हुआ जिसमें 12 बैंच सुपौल तथा 4 बैंच वीरपुर अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में बनाया गया।


