दिल्ली को मिलेगा नया हेल्थ केयर हब – 21 मई को होगा सैफी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन

दिल्ली को मिलेगा नया हेल्थ केयर हब – 21 मई को होगा सैफी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन जे टी न्यूज, नई दिल्ली :
दिल्ली की ज़रूरतों और भविष्य की सेहत को ध्यान में रखते हुए, हाजी शकील सैफी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। राजधानी के निहाल विहार में स्थापित सैफी हॉस्पिटल प्रा. लि. का भव्य उद्घाटन समारोह आगामी 21 मई को आयोजित होगा। इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि फिल्म एवं टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती एकता कपूर विशेष आमंत्रित अतिथि होंगी।समय: शाम 4 बजे,स्थान: RZT 100, सैफी पैलेस के समीप, निहाल विहार, दिल्ली – 110041    सेवा से समर्पण तक – एक सपना जो अब साकार हो रहा है हाजी शकील सैफी, जो अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं, का कहना है,
“सैफी हॉस्पिटल केवल एक ईमारत नहीं, यह हमारी सोच है – हर जरूरतमंद को सम्मान और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने की। हम समाज को बेहतर बनाने का एक छोटा लेकिन दृढ़ प्रयास कर रहे हैं।”

*इस परियोजना में उनके साथ हैं हाजी फैज़ सैफी – निदेशक,
हाजी रिज़वान सैफी – निदेशक।

सिर्फ इलाज नहीं, भरोसे की एक नई पहचान

इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों और करुणा से भरे स्टाफ की टीम उपलब्ध रहेगी। यह अस्पताल सीमित संसाधनों में भी सर्वोत्तम सेवा देने की मिसाल बनेगा।

दिल्लीवासियों के लिए संदेश

आयोजक मंडल ने राजधानीवासियों से इस शुभ अवसर पर शामिल होकर नई शुरुआत का साक्षी बनने की अपील की है।

“हाजी शकील सैफी की अगुवाई में शुरू हो रही है सेवा, समर्पण और स्वास्थ्य की नई कहानी”
– सैफी हॉस्पिटल, दिल्ली

Related Articles

Back to top button