आशीष रंजन ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 94% अंक प्राप्त किया

आशीष रंजन ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 94% अंक प्राप्त किया जे टी न्यूज, समस्तीपुर : शहर के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी ईo रितेश कुमार पंकज के पुत्र आशीष रंजन के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2025 में लगभग 94% अंक प्राप्त करने पर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है l आशीष रंजन को विज्ञान विषय में 98% अंक मिले है l वह ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हकीमाबाद का छात्र है l उसके पिता ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता के पद पर अलीनगर में कार्यरत है l उनकी मां कंचन कुमारी गृहणी है l उनके दादा स्वo रामरतन राय जी सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे l आशीष रंजन ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय अपने पिता ईo रितेश कुमार पंकज को दिया है l आशीष आगे चल कर प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहता है l उसके शानदार सफलता पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, जयलाल राय, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, पटना बी.डी.कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डाo रजनीश कुशवाहा, व्यवसायी सह समाजसेवी हरेंद्र कुमार, राय सोनी सिंह, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन, समाजसेवी रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, युवा राजद के प्रांतीय नेता सैयद एहसानुल हक चुनने, युवा राजद उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, ज्योतिष महतो, मनोज पटेल, रविन्द्र कुमार रवि, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव, मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, मोo अमरोज, संदीप सरकार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशीष रंजन को बधाई देते हुए उसके उज्वल व मंगलमय भविष्य की कामना की है l

Related Articles

Back to top button