तेजस्वी यादव से मिले आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर साथ मिल कर चुनाव लड़ने का किए अपील
तेजस्वी यादव से मिले आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर साथ मिल कर चुनाव लड़ने का किए अपील
जे टी न्यूज, खगड़िया: प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिले आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर,मिलजुल
कर चुनाव लड़ने का किए अपील
राजद एवं आजपा राष्ट्रीय के गठबंधन करने पर किया गहन विचार विमर्श,हुई सकारात्मक वार्ता- मधुबाला
खगड़िया। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर अपने दलबल के साथ उनके पटना कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर अंग वस्त्र एवं बुके से सम्मानित किये।
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव से मिलकर बिहार के चुनावी राजनीतिक मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए अति पिछड़ा के हित में सम्मान देने तथा कर्पूरी फार्मूला को धरातल पर लागू करने के मुद्दे पर आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को 12 सीट देने ,एवं केश कला बोर्ड का गठन करने, का प्रस्ताव रखें। जिस पर प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने केश कला बोर्ड गठन करने संबंधी प्रस्ताव को सहर्ष समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो निश्चित तौर पर बोर्ड का गठन करेंगे। वहीं 12 सीट देने संबंधी प्रस्ताव पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चार सीट देने की बात पर विचार कर सकते हैं एवं राजद व गठबंधन का सीट स्पष्ट हो जाने के बाद कौन सी सीट देंगे,बाद में विचार करेंगे व राजद तय करेगी तथा राजद अपने कोटे से सीट देने की बात करेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि वार्ता सकारात्मक सफल रहा है।
शिष्टमंडल में नाई समाज के प्रदेश संयोजक सह राजद के राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, आजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी के ठाकुर, प्रदेश महासचिव मधुबाला, ने कहा कि यदि यह गठबंधन होता है तो अति पिछड़ा समाज के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी तथा कर्पूरी ठाकुर आरक्षण फार्मूला धरातल पर लागू होगी एवं कर्पूरी ठाकुर का सपना साकार होगा । इसके लिए प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नाई समाज एवं आजपा ने साधुवाद दिया है।



