एक दिवसीय स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
एक दिवसीय स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जे टी न्यूज़, मधुबनी:
विवेक इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय ,विधानगर गिध्दवास ,लदनिया बैनर तले आज स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत वंदन से किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वo विवेक कुमार के तैलीय चित्र पर पुष्पर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक इंजीनियर राजकुमार सिंह ने किया ।
सभी आगन्तुको को मिथिला के परम्परा अनुसार पाग,दोपट्टा ,मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया ।
अतिथि द्वारा विद्यालय के प्रगति ,बेहतर पठन पाठन ,बच्चो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर बाते बतलाई ।अमेरिका से आये बच्चो ने भजन गाकर सभी को चकित कर दिया ।
स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में नेपाल के बीजू थापालिया (भिसि पूर्वांचल इनवर्सिटी नेपाल )डॉ रामनाथ सिंह (रिटायर्ड प्रिंसिपल पूर्व डायरेक्टर NIOS पटना )डॉ0 ऋचा मिश्रा (मेम्बर ट्रस्टी विद्यालय )श्रीमती प्रमिला सिंह (फाउंडर ट्रस्टी )श्री सुमन कुमार महासेठ (पूर्व एमएलसी )श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह (पूर्व प्रांत प्रचारक बिहार )राजकुमार महतो जदयू प्रखंड अध्यक्ष ,प्रोफेशर मनोज कुमार वर्मा ,सुरेंद्र कुमार मुखिया सेलरा ,रामबहादुर सिंह गिध्दवास ,ओमप्रकाश यादव तेनुआही ,जवाहर मण्डल ,पत्रकार सुरेश कुमार सहित बच्चो के अविभावक मौजूद रहे