जदयू पंचायत बूथ कमिटी की बैठक आयोजित

जदयू पंचायत बूथ कमिटी की बैठक आयोजित जे टी न्यूज, खगड़िया: जदयू की प्रखण्ड परबत्ता के सौर उत्तरी पंचायत के ग्राम सतीश नगर में आज पंचायत बूथ कमिटी की बैठक नंदलाल मंडल जदयू जिला उपाध्यक्ष सह परबत्ता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में रखी गई,इसमें मुख्यरूप से 151 परबत्ता विधानसभा के प्रखंड प्रभारी पप्पू सिंह निषाद,जदयू जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह ,सौर उत्तरी के पूर्व मुखिया उमाकांत सिंह , प्रमोद साव, पुलिस साव, प्रभात किरण,दिलीप सिंह ,अंजनी सिंह ,सुरेंद्र सिंह ,सत्यनारायण रजक, हरीश दास आदि लोग मौजूद रहे सुनील कुमार जदयू नेता के आवास पर बैठक रखी गई थी और उन्होंने नीतीश जी की नीतियों के बारे में भी सभी बूथ कमेटी के सदस्यों में बताया और 20 25 से 20 30 फिर से नीतीश के नारे को उपलब्ध किया

Related Articles

Back to top button