बच्चों ने कविताएं गीत एकांकी एवं नृत्य संगीत से सबों का मन मोह लिया
बच्चों ने कविताएं गीत एकांकी एवं नृत्य संगीत से सबों का मन मोह लिया
जे टी न्यूज़, खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय पब्लिक स्कूल देवरी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत की संस्कृति कार्यक्रम मौके पर भूतपूर्व जिला परिषद सदस्य सह उपाध्यक्ष गयास ऊद्दीन , देवरी पंचायत के ,जगदीश यादव, मोहन यादव , कुंदन यादव, राजेंद्र यादव , हरिनंदन यादव उर्फ हरी लाल, पंचायत समिति सदस्य फिरोज आलम , निवास चंद्र सिंह, आलम बाजार चौक पसराहा रोड सीएससी संचालक मो अबुल राजा , मो सुलेमान, सहित कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी थे ।छोटे-छोटे बच्चों ने कविताएं गीत एकांकी एवं नृत्य संगीत से सबों का मन मोह लिया। भारतीय पब्लिक स्कूल देवरी के संस्थापक वीर कुमार सिंह ने बताया आगामी 31 अगस्त तक निशुल्क नामांकन जारी रहेगी। साथ ही विद्यालय प्रधान वीर कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मौके पर हजारों दर्शकों एवं अभिभावक गण मौजूद थे

