मातृ वंदना योजना में करोड़ों रुपये का घोटाला कर जांच से पहले ताजपुर प्रखंड कर्मी बैक डेट में दे दिए नौकरी से इस्तीफा :सुरेंद्र

* मातृ वंदना योजना में करोड़ों रुपये का घोटाला कर जांच से पहले ताजपुर प्रखंड कर्मी बैक डेट में दे दिए नौकरी से इस्तीफा :सुरेंद्र

 

जे टी न्यूज /जमेशद

 

समस्तीपुर/ताजपुर ;;-अरबों रूपये के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना घोटाला का पोल खुलने से पहले करोड़ो रूपये का घोटाला किया बादमे अपने नोकरी से इस्तीफ़ा दे दिया ।यह मामला ताजपुर प्रखंड का है. आपको बता दें कि मातृ वंदना योजना में जिले के डेटा ऑपरेटर और अनेको आई सी डी एस ने पहले करोड़ो रूपये का गलत तरीके से निकासी किया और जेल जाने के डर से अपने नौकरी से इस्तफ़ा दे दिया इस कड़ी में ताजपुर प्रखंड में आईसीडीएस साकेत कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. समस्तीपुर के ताजपुर सुभाष चौक का साकेत कुमार कई वर्षों से ताजपुर प्रखंड में आईसीडीएस के पद पर कार्यरत था, और कई गुर्गो को भी पाल रखा था जो गांव में घूम कर गरीब लोगों से उनके आधार कार्ड और बैंक खाता लेते थे यह कह कर कि आपके खाता में ₹5000 मैं डलवा लूंगा और 3000 वापस ले लूंगा लेकिन यह नहीं कहते थे पैसा आएगा कहां से इसी तरह से साकेत कुमार ने करोड़ों का घोटाला कर मामला सामने आने के डर से बैक डेट में इस्तीफा देकर मामले से पल्ला झाड़ दिया. उनपर सालभर के अंदर 7-8 जगह महंगी जमीन खरीदने एवं 7-8 चार चक्का वाहन आदि अकूत संपत्ति खरीदने का आरोप उनके गृह प्रखण्ड ताजपुर में लग रहा है.

Oo

वे काफी रसुखदार व्यक्ति हैं. ताजपुर के भेरोखड़ा पोद्दार टोला निवासी अनील पोद्दार के पुत्र साकेत कुमार आइसीडीआई के पेमेंट लिंक को हैक कर करोड़ो का घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. एक और सागिर्द ताजपुर के अग्रवाल टोला निवासी किशोरी चौधरी का पुत्र कुंदन कुमार जो दलसिंहसराय प्रखंड कर्मी है वो तो है ही लेकिन और गुर्गे का नाम जल्द ही प्रकाशें आएगा,लेकिन अब बाकी के भी गुर्गे नौकरी छोड़ने की तैयारी में है. भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र कुमार ने ताजपुर के बीडीओ से साकेत कुमार के बैक डेट में रिजाईन मामले की जांच कर मातृ वंदना योजना घोटाला में उनकी संलिप्तता की जा़ंच कर कारबाई करने की मांग की है और जिला अधिकारी को इसकी जानकारी देने की बात कहि है अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button