बारिश और ठनका गिरने से प्रधान डाकघर में कामकाज बाधित

जेटी न्यूज
देवघरः शहर के स्टेशन रोड स्थित प्रधान डाकघर में बारिश और वज्रपात के कारण पिछले 19 अगस्त को राउटर जल गया. इस कारण डाकघर का लिंक फेल हो गया है. इसके बाद 20 अगस्त से ही प्रधान डाकघर समेत विभिन्न गांवों में स्थित 21 उप डाकघरों का भी कामकाज बाधित है. विभागीय अधिकारियों की शिथिलता और लापरवाही के कारण 23 दिन से पैसे की जमा, निकासी और रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.लोग बीमारी समेत अन्य जरूरत के कार्य के लिए राशि नहीं निकाल पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमा, निकासी के अलावा स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, पार्सल, समेत दूसरी तमाम सेवाएं बाधित हैं.

ऑनलाइन होने वाले सभी प्रकार के कार्य पूरी तरह से बंद है. डाकघर में सिर्फ मैनुअल स्तर पर चिट्ठी वितरण का कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में रामाशंकर तिवारी ने कहा कि राउटर जलने के कारण 20 अगस्त से कामकाज प्रभावित है इसकी विभाग के वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी लेकिन अभी तक राउटर नहीं बदला गया है. अगले सप्ताह से नियमित रूप से कामकाज होने की संभावना है. राउटर जल जाने के कारण ग्राहकों को सबसे अधिक परेशानी हो गई है. ग्राहक प्रत्येक दिन प्रधान डाकघर का चक्कर काट रहे हैं कि शायद आज कामकाज प्रारंभ हो गया होगा लेकिन ग्राहकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है सबसे अधिक परेशानी गांव से आने वाले ग्राहकों को हो रही है.

Related Articles

Back to top button