पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर जागरूकता

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
प्रखण्ड सुगौली के सुगाव, फुलवरिया, भटहाँ सहित अन्य गांवों में पशु टिकाकर्मी सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने हेतू अनेकों योजना चलाई जा रही हैं, जिसका पशुपालक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, पशुपालन से जुड़े सरकारी योजनाओं का लाभ, जिले के सभी पशुपालक तक पहुँचाने के लिये दिन-रात एक किये हुए हैं,

ताकि पूर्वी चम्पारण के पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के अवसर पर पशु टिकाकर्मी सह पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मैं विगत दस वर्षों से पशु टिकाकर्मी के रूप में सुगौली के पशुपालकों की सेवा कर रहा हूँ। आप सभी लोग मछली पालन, गो पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन,सुअर पालन करने पर अधिक ध्यान दे। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के अवसर पर न्याय के लिए भटक रहे लोगों को कानूनी सलाह पाने के लिए टेली-लॉ योजना से जुड़कर लाभ उठाने को कहा। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, अमजद हुसैन, शत्रुधन साह सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button