होटल प्रताप इंटरनेशनल के द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन -RK Roy




समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के मथुरापुर घाट पर स्थित होटल प्रताप इंटरनेशनल का वार्षिकोत्सव समारोह केक काटकर होटल के संचालक रंजीत प्रसाद सिंह ने किया।आंगुन्तक अतिथियों का स्वागत ग्रीन लीफ के अमर कुमार पटेल ने किया।वार्षिकोत्सव समारोह को संवोधित करते हुऐ होटल संचालक रंजीत प्रसाद सिंह ने पत्रकारों एंव उपस्थित अतिथियों को बताया की ग्राहकों की सुविधा के लिऐ निम्न व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं जिसमें स्थानीय स्टेशन ,बस स्टैंड से होटल तक आने जाने के लिऐ ४ व्हीलर की निशुल्क व्यवस्था के साथ ही ग्राहकों के लिए ३२ कमरे वातानुकूलित की सुविधा की गई है और एसपीए एंव जीम की विशेष सुविधा उपलब्ध हैं, सुबह का नास्ता फ्री सर्व की जाती है ।

ग्राहकों की सुविधाओं का पुरी तरह से ख्याल रखते हुए निशुल्क पार्किंग सुविधा के साथ साथ ३ स्टार कैटेगरी की फिलिंग देना इस छोटे से शहर में आमजनों के लिए गौरव की बात है।ग्रीन लीफ द्वारा वित्तीय सुविधा के साथ ही उत्तम रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध कराया गया हैं।वार्षिकोत्सव समारोह के दरम्यान ही समस्तीपुर जिले के रॉयल राजपूत क्रिकेट कल्व के सदस्यों को टीशर्ट पहनाकर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया।होटल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर संचालक रंजीत प्रसाद सिंह, अमर कुमार पटेल, सुधीर कुमार चतुर्वेदी, जिला पार्षद सह भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री ,संजय सिंह जिला पार्षद, इमाम बाबू, पिंटू सिंह , प्रमोद कुमार सिंह, बी०पी०एस०आर०ए० के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ,बम बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार,जिला पार्षद नागमणि , पत्रकार शिवचंद्र झा,राजकुमार राय, संजय कुमार, जहांगीर आलम,मो०नईमुद्दीन , राजेश कुमार वर्मा, सुरेश कुमार राय, टिंकू कुमार गुप्ता, धीर विजय गुप्ता, सुमन नारायण मिश्रा, पं० युगल किशोर झा, पत्रकार इत्यादि सहित सैकड़ों गणमान्यजन शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button